¡Sorpréndeme!

विवादित बयान मामले में सलमान को कोर्ट का समन | WC issues notice to Salman Khan

2019-09-20 0 Dailymotion

महाराष्ट्र महिला आयोग ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को समन जारी करते हुए अब 14 जुलाई को आयोग के समक्ष उपस्थित होकर जवाब देने के लिए कहा। सलमान ने फिल्म सुल्‍तान के प्रचार के लिए मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रश्न पूछने पर कहा था कि उन्होंने फिल्म में पहलवान का किरदार निभाया है और फिल्म की शूटिंग के दौरान 120 किलो के पहलवानों को 10-10 बार उठाना पड़ता और शूटिंग के अंत में वह 'बलात्कार पीड़िता' जैसा महसूस करते थे। इसी बयान के संबंध में महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए सलमान को हाजिर होकर जवाब देने के लिए कहा था। आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने कहा कि उन्होंने सलमान खान को 14 जुलाई को हाजिर होने के लिए एक अन्य समन भेजा है। पिछली बार आयोग के पैनल ने सलमान के जवाब को खारिज कर 7 जुलाई को पेश होने के लिए समन भेजा था लेकिन कल ईद की छुट्टी होने के कारण अब 14 जुलाई को बुलाया गया है।